![](https://static.wixstatic.com/media/f9de5e_0bd31a1002a9450db6cb7f90502e03f2~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_980,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/f9de5e_0bd31a1002a9450db6cb7f90502e03f2~mv2.jpg)
वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8वीं बार भी भारत के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 31 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 86 रन की पारी खेली।
Comments