
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। फिलहाल सनी देओल की तहलका मचाने वाली ये मूवी इस वक्त 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जा रही है। ऐसे में एक्टर खुद भी इस फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए गोवा पहुंचे थे। इस इवेंट में सनी देओल अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए फूट फूटकर रोने लगे थे। सनी देओल ने बताया कि 'गदर' की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल शुरू हो गया था, क्योंकि उन्हें फिल्में ही नहीं मिल रही थीं। उन्हें कोई स्क्रिप्ट ऑफर ही नहीं कर रहा था। उनका इंडस्ट्री में टिकना मुश्किल हो गया था।
Comments